boltBREAKING NEWS

बैंक के बाहर से वृद्ध के एक लाख रुपए ले भागे चोर

बैंक के बाहर से वृद्ध के एक लाख रुपए ले भागे चोर

बागोर  (बरदीचंद जीनगर)। बैंक के खाते से पैसे निकाल कर बाहर आए वृद्ध की जेब से चोरो ने रूपये पर हाथ साफ किया  । जानकारी के अनुसार बागोर कस्बे की स्थानीय पंजाब नेशनल बैंक शाखा में सांगवा निवासी उदय राम जाट  (70)  अपनी आवश्यकता के अनुसार रुपए लेने बैंक के अंदर पहुंच कर  एक लाख रुपए रोकडी निकालने के बाद बनियान के जेब मे रख दिए । वृद्ध रूपये लेकर बहार आया जहाँ पहले से ही दो युवक खडे थे जिन्होंने वृद्ध को बातो मे उलझा कर जेब से एक लाख रूपये लेकर फरार हो गए । घटना की जानकारी वृद्ध को.अपनी बाईक पर बेठने के बाद लगी तब तक चोर भाग गए ।

चोरी की घटना बहार लगे सी. सी. टीवी कमरे मे कैद हो गई  जहाँ पर युवक घटना के बाद भागते दिखाई दे रहे। वृद्ध ने अपने साथ हुई चोरी की रिपोर्ट बागोर थाने मे दर्ज कराई जहाँ संदिग्ध युवाओं की पहचान  के प़यास किया जा रहे है ।